HimachalPradesh

तपोवन में शीतकालीन सत्र के लिए तैयारियां शुरू

तपोवन विधानसभा भवन।

धर्मशाला, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के तपोवन में दिसंबर माह में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। चार दिवसीय यह सत्र इस बार 18 दिसबंर से 21 दिसंबर तक धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में तपोवन स्थित परिसर को संजाने संवाराने का काम शुरू हो चुका है। विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। खासकर पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग द्वारा सत्र से पूर्व परिसर और विधानसभा भवन के भीतर के कार्यों को पूरा किया जा रहा है।

विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों द्वारा परिसर के सौंर्दयकरण को लेकर बाग-बगीचों की गुड़ाई और कटाई छंटाई का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग द्वारा भी मजदूर लगाकर परिसर के भीतर की सड़कों की साफ सफाई का काम चल रहा है। आगामी दिनों में विधानसभा भवन के बाहर व भीतर पेंट वर्क भी शुरू होने वाला है। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बीते दिन ही अपने 22 दिवसीय विदेशी दौरे के बाद शिमला लौट आए हैं। शिमला लौटते ही उन्होंने सत्र को लेकर कार्यक्रम तय किया है। ऐसे में अब शीत सत्र को लेकर तैयारियों व अन्य इंतजामों को लेकर एक्सरसाइज शुरू हो गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने शिमला लौटने के बाद विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों सहित जिला कांगड़ा प्रशासन से भी शीत सत्र को लेकर चर्चा की है और समय रहते तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन भी तैयारियों को लेकर सर्तक हो गया है। विधानसभा के शीत सत्र के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित विधायकों एवं अन्य अधिकारियों के ठहरने से लेकर तमाम सारे प्रबंध करने की एक्सरसाईज एक बार फिर से शुरू हो गई है। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं विधानसभा परिसर में शेष बचे कार्यों को पूरा करने के लिए काम चल रहा है। एक बार फिर से शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों को सजाने संवारने, पेयजल, विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने से लेकर तमाम सारे इंतजाम जल्द ही धरातल पर दिखने लगेंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व उनके स्टाफ के लिए सर्किट हाउस में भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय भी यहीं से चलेगा। ऐसे में सभी तरह के कार्यों के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। उधर उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा का कहना है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्व योजना के आधार पर शुरू कर दी हैं। शेष बचे कार्यों को भी सभी संबंधित विभागों को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के लिए कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top