Haryana

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने कार्यभार संभाला

हरियाणा मानव अधिकार आयाेग के सदस्य आयाेग के अध्यक्ष ललित बतरा का स्वागत करते हुए

चंडीगढ़, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्ति के आदेश जारी किए जाने के बाद हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने बुधवार को चंडीगढ़ में कार्यभार संभाल लिया। इस मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।

हरियाणा सरकार ने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति के बावजूद मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ललित बतरा को मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन तथा एडवोकेट दीप भाटिया को मानवाधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किया था। बुधवार को आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top