Jammu & Kashmir

अवैध खनन में लिप्त 02 पोकलेन मशीने जब्त

02 Poklane machines involved in illegal mining seized

कठुआ 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिला खनिज अधिकारी कठुआ ने भीनी नदी बिलावर में छापेमारी के दौरान 02 भारी पोकलेन मशीने जब्त की हैं।

जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग कठुआ के कर्मचारियों द्वारा बिलावर के अधीन पड़ती भीनी नदी में की गई छापेमारी के दौरान 02 भारी पोकलेन मशीनें जब्त की हैं। जोकि लघु खनिजों का अवैध खनन करती पाई गईं। दोनों पोकलेन मशीनों को बिलावर पुलिस को सौंप दिया गया। डीएमओ कठुआ ने बताया कि यह कार्रवाई कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास और भूविज्ञान एवं खनन विभाग जम्मू-कश्मीर के निदेशक पुनीत शर्मा द्वारा एमएम(डीएंडआर) अधिनियम 1957 और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रावधानों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुरूप है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top