Haryana

सोनीपत:पुरुषोत्तम हत्याकांड का  आरोपी गिरफ्तार

27 Snp-4  सोनीपत: पुरुषोत्तम की हत्या के मामले में         गिरफ्तार आरोपी

– तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

सोनीपत, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले

के थाना शहर सोनीपत की पुलिस टीम ने अपहरण और हत्या के मामले में संलिप्त आरोपी को

गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान निक्की निवासी महेंदीपुर, जिला सोनीपत के

रूप में हुई है।

इंडियन

कॉलोनी, सोनीपत निवासी मदन ने 15 नवंबर 2024 को थाना शहर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई

कि उनका बेटा पुरुषोत्तम, जो औला कंपनी में गाड़ी चलाने का काम करता था, 9 नवंबर

2024 को शेव करवाने के लिए घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद

भी वह नहीं मिला और उसका फोन भी बंद आ रहा था। मदन

ने 21 नवंबर 2024 को फिर पुलिस को दूसरी शिकायत दी, जिसमें उन्होंने पुरुषोत्तम के

गायब होने और हत्या के संदिग्धों के बारे में बताया। उनके अनुसार, पुरुषोत्तम का मिनू

उर्फ मिनी निवासी शहर सोनीपत के साथ विवाद चल रहा था। मदन ने आरोप लगाया कि मिनू, उसके

भाई निक्की, कपिल और चाचा के बेटे सुमित ने मिलकर पुरुषोत्तम का अपहरण कर हत्या कर

दी। थाना

शहर सोनीपत की जांच टीम के उप-निरीक्षक मुकेश ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए

आरोपी निक्की बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से

उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और

अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top