CRIME

बाल अपचारी के पास मिला अवैध मादक पदार्थ, कार बरामद

jodhpur

जोधपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट की शास्त्रीनगर थाना पुलिस एवं एनसीबी ने मिल्क मैन कॉलोनी में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी के कब्जे से चूरा व पीसा हुआ डोडा पोस्त एवं वाहन जब्त किया है। साथ ही मादक पदार्थ खरीदने आए चार खरीदारों को गिरफ्तार किया है।

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह व एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी के संयुक्त निर्देशन और डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार एडीसीपी निशांत भारद्वाज व एसीपी छवि शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई की गई है। इसके तहत सूचना मिली थी कि लूणावास खारा निवासी सोनाराम बिश्नोई पाल रोड में अपने रिहायशी मकान में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बेचने के लिए लाया हुआ है।

एनसीबी के क्षेत्रिय प्रर्वतन निरीक्षक राजेश कुमार, कनिष्ठ आसूचना अधिकारी एसआई मनीष के साथ धानाधिकारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर नौ के सामने सोनाराम के मकान में दबिश दी तो वहां एक नाबालिग के कब्जे से चूरा व पीसा हुआ डोडा पोस्त मिला जो वजन करने पर 34 किलो निकला। साथ ही एक कार जब्त कर बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

इस दौरान वहां डोडा पोस्त पीने व खरीदने आए दुर्गादास कॉलोनी मसूरिया निवासी बाबूलाल प्रजापत पुत्र सोहनलाल, वैष्णव कॉलोनी मदिना मजिस्द देवी रोड चांदणा भाकर निवासी अयान खान पुत्र अतरफ अली, भगवान महावीर कॉलोनी हडी मील पुलिस थाना बासनी निवासी साहिल शाह पुत्र साकिर शाह और निवासी कटियारी का चौक खाण्डाफलसा निवासी फरहान पुत्र हसन को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक से अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के सम्बंध में गहनता से पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top