पलवल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर करमन बार्डर स्थित टोल प्लाजा पर तीन गाडियों में आए युवकों ने स्टाफ के साथ गाली-गलौज कर बूम-बैरियर को जबरदस्ती तोड़कर गाड़ियां निकालने का मामला सामने आया है। इसके बाद झगड़ा करने की नीयत से दोबारा तीनों गाड़ियों को वापस लेकर आए और इगडा करने लगे, तो स्टाफ कर्मी बचाव में वहां से भागे। आरोपियों ने उन पर गोली चलाकर जान से मारने की धमकी देकर पफरार हो गए। पुलिस ने तीन गाडियों में 8-10 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होड़ल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि टोल कंपनी के मैनेजर महेश कुमार द्वारा दी गई शिकायत में बताया है कि मंगलवार काे करमन बार्डर स्थित टोल की लाइन नंबर पांच में तीन काले रंग की स्कार्पियो गाडी आई। जिनमें से 6-7 लड़के उतरे और बूथ में बैठे टीसी के पास पहुंच कर गाली-गलौज कर कहने लगे कि हमारी गाड़ियों को कोन रोकेगा। जिसके बाद टोल के बूम-बैरियर को जबरदस्ती तोड़कर गाड़ियों को आगे भगा ले गए।
टोल पर झगड़ा करने की नीयत से तुरंत गाड़ियों को वापस लाइन नंबर 9 व 13 में दोबारा लेकर आए। तीन गाडियों में से 8-10 लड़के उतरे और फिर स्टाफ को गालियां देकर धमकी देने लगे। दोबारा गाड़ियों को पहले जैसे बम-बैरियर को तोड़कर आगे निकाल लिया और गाड़ियों को खड़ी करके स्टाफ के पीछे जाने लगे तभी टोल कर्मी अपनी जान बचाकर साइड में चले गए। टोल कर्मियों को जाते देख कहा कहां भागते हो गोली मार दी जाएगी।
इसकी सूचना शिफ्ट इंचार्ज सचिन ने 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके से तीन खाली राउंड बरामद कर कब्जे में ले लिए। पुलिस ने इस संबंध मेंटोल मैनेजर महेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग