Haryana

झज्जर : राज मिस्त्री के सिर में तेजधार हथियार से हमला कर हत्या

इस औद्योगिक क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात

झज्जर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना क्षेत्र में रिलायंस के मॉडल इकोनामिक टाउनशिप औद्योगिक क्षेत्र में एक चिनाई मिस्त्री की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के जिला झांसी का मूल निवासी था। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

यूपी के जिला झांसी की तहसील भगवंतपुरा गरोठ के गांव मड़ईयन निवासी धनीराम व उनके पुत्र रविंद्र ने कुछ दिन पहले मॉडल इकोनामिक टाउनशिप में एक फैक्ट्री परिसर की चारदीवारी के निर्माण के लिए चिनाई का ठेका लिया था। धनीराम पिछले कई दिन से फैक्ट्री परिसर में निर्माण सामग्री व अन्य सामान की सुरक्षा के लिए ठहरे हुए थे। जबकि उनका बेटा रविंद्र अपने गांव गया हुआ था। मंगलवार की शाम किसी ने धनीराम की सिर में तेजधार हथियार से चोट मारकर हत्या कर दी। किसी परिचित से फोन पर सूचना मिलने के बाद झांसी से रविंद्र बुधवार को दादरी तोय पहुंचा और अपने पिता के शव की पहचान कर झज्जर सदर थाना पुलिस को सूचित किया।पुलिस के जांच अधिकारी उप निरीक्षक जय भगवान ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत ने भी मौका मुआयना किया। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फिलहाल कुछ दिन से निर्माण कार्य बंद किया हुआ था। यह काम बंद करने का कारण ग्रैप की पाबंदी रहा। पुलिस आसपास से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। मामले में जानकारी जुटाने और हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top