Chhattisgarh

पटेल समाज की सामाजिक बैठक में हुआ आदर्श विवाह

आदर्श विवाह में विवाहित जोड़ा।

धमतरी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मरार पटेल समाज बगौद राज का कार्यकारिणी बैठक ग्राम भेण्डरवानी में बुधवार काे आयोजित हुई। सामाजिक बैठक के दौरान आदर्श विवाह का आयोजन हुआ। सुनील पटेल पुत्र टेकराम पटेल ग्राम हंकारा निवासी तथा सविता पटेल पुत्री गजानंद पटेल ग्राम रावनगुड़ा निवासी ने आदर्श विवाह कर समाजजनों के समक्ष एक अभिनव उदाहरण पेश किया। समाज अध्यक्ष सियाराम पटेल ने कहा कि आज मंहगाई के दौर में आदर्श विवाह समय की मांग है। उप सभापति रामकुमार पटेल ने कहा कि मंहगाई के इस दौर में आदर्श विवाह को प्रत्येक सामाजिक जनों को आत्मसात करना चाहिए। खर्चीले विवाह से बचने एवं कर्जमुक्त जीवन के लिए आदर्श विवाह आवश्यक है। बैठक में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। सामाजिक नियमावली के संबंध में विशेष चर्चा हुई। संरक्षक एवं सभापति नोहरसिंह पटेल ने कहा कि सामाजिक नियमों के पालन से एवं आपसी सहयोग से ही समाज का विकास संभव है। समाज को एक नए मुकाम देने के लिए युवाओं में शिक्षा, संस्कार एवं चरित्र निर्माण जरुरी है। सामाजिक संगठनों में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। सचिव अर्जुन पटेल ने समाज के विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं कि जानकारी दी।

बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सियाराम पटेल, सभापति संरक्षक नोहर सिंह पटेल, उप सभापति रामकुमार पटेल, उपाध्यक्ष वासुदेव पटेल, सचिव अर्जुन पटेल, कोषाध्यक्ष विमल प्रकाश पटेल, उपसचिव अरुण पटेल, उपकोषाध्यक्ष घांसु पटेल, सलाहकार दुजराम पटेल, संगठन मंत्री किशोर पटेल, छबिलाल पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण पटेल, मीडिया प्रभारी निर्मल पटेल, महेंद्र पटेल, हेम पटेल, राकेश पटेल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top