अलवर , 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मत्स्य उत्सव का बुधवार काे समापन हुआ। बुधवार सुबह एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल ने कम्पनी बाग से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली नगर वन पर जाकर सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
इसके बाद जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने कम्पनी गार्डन में लगे फ्लावर शो व राजीविका महिला एसएचजी की स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने हस्तनिर्मित सामग्री की खरीददारी भी की। बड़ी संख्या में लोगो फ्लावर शो देखने पहुंच रहें है। इसके अलावा नंगली सर्किल पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। शाम महल चौक में म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम हुआ. जिसमें कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार