Haryana

नारनौल में दादा-दादी ने पोती का निकाला बनवारा

बनवारा के दौरान घोड़ी पर बैठी नेहा चौधरी।

नारनाैल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में दादा-दादी ने शादी से पहले पोती का बनवारा निकाला। इस मौके पर परिवार व रिश्तेदारों सहित परिचितों ने भी खूब नाच गाना किया। लड़की के माता-पिता का तलाक हो चुका है। नारनौल निवासी नेहा चौधरी की शादी 29 नवंबर को दादरी निवासी जतिन से होगी। दूल्हा हरियाणा बिजली वितरण निगम में कार्यरत है। शादी को यादगार बनाने के लिए दादा ने नेहा चौधरी को लड़के की तरह घोड़ी पर बैठाया और बनवारा निकाला।

बुधवार को नेहा के दादा ने बताया कि समाज में अब बदलाव आ रहा है।

लड़का व लड़की में कोई भेदभाव नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह अपनी पोती की शादी पूरे धूमधाम के साथ करना चाह रहे थे। इसलिए उन्होंने बनवारा सहित पूरे विवाह के लिए अच्डे से पूरी तैयारी की है। बनवारा के दौरान नेहा को घोड़ी पर बैठाकर ढोल नगाड़ों के साथ शहर में घुमाया गया। जिसमें परिवार व रिश्तेदारों सहित परिचितों ने भी खूब नांच गाना किया। लड़की के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि नेहा जब छोटी थी तभी उनका उसकी मां से तलाक हो गया था। जिसके बाद नेहा का दादा-दादी ने बड़े लाड-प्यार से पालन-पोषण किया।

नेहा की उम्र अभी 19 साल है। राजवीर सिंह ने बताया कि मां न होने के कारण दादा ने उसके पालन-पोषण में कोई कमी नहीं आने दी। नेहा का रिश्ता करने में कोई तकलीफ नहीं हुई। नेहा चौधरी ने बताया कि उसके दादा-दादी ने कभी भी मां की कमी को नहीं खलने दिया। दादा-दादी उसको हमेशा पढ़ाई के लिए भी मोटिवेट करते रहते हैं। उन्होंने हर कदम पर उसका साथ दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top