Madhya Pradesh

मप्रः भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी में होगी सर्वधर्म प्रार्थना सभा

भोपाल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । आगामी 3 दिसम्बर को भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी है। इस अवसर पर 3 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे से सेंट्रल लाइब्रेरी, भोपाल के ‘बरकतउल्ला भवन’ में एक सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। इस प्रार्थना सभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत हुए सभी गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी एवं विभिन्न धर्म-गुरूओं द्वारा धर्म-ग्रंथों का पाठ भी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि साल 1984 में दो और तीन दिसंबर की दरमियानी रात भोपाल की यूनियन कार्बाइड नामक कैमिकल फैक्ट्री से मिथाइल आइसोनेट (मिक) नामक जहरीली गैस का रिसाव था, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे। यह घटना दुनिया की भीषणतम औद्योगिक त्रासदियों में गिनी जाती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top