जम्मू,, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ के एसपी भरतबाज के नेतृत्व में कस्टम विभाग ने नियाज भट्ट पुत्र मोहम्मद शरीफ भट्ट के आवासीय घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की, जो कि पुंछ शहर का क्रॉस ट्रेड व्यापारी है। नियाज भट्ट के अल्हापीर पुंछ स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान और पुंछ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। हालांकि अभी तक इसमें कुछ मिला या नहीं इसकी जानकारी पुलिस द्वारा नहीं दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
