फतेहाबाद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत एएनसी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम ने बुधवार को भूना क्षेत्र से पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान पंजाब प्रान्त के रहने वाले के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर भूना क्षेत्र में गश्त पर थी। टीम जब रतिया से भूना रोड पर जा रही थी तभी गांव दिगोह बस अड्डे के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखते ही घबरा गया और मुड़कर तेजी से पैदल बस अड्डे के शेड के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र मलकीत सिंह निवासी मस्तके जिला फिरोजपुर पंजाब बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 80.43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना भूना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा