Jammu & Kashmir

विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देने के लिए वहीद पारा के पास 7 दिन का समय 

श्रीनगर, 27 नवंबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर विधानसभा ने पीडीपी विधायक दल के नेता वहीद-उर-रहमान पारा को इस महीने की शुरुआत में सदन में उनके भाषण को लेकर जारी किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है।

विधानसभा के पहली बार सदस्य बने पारा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नजीर अहमद खान गुरेजी ने विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है।गुरेजी की ओर से स्पीकर को संबोधित एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि पारा ने 8 नवंबर 2024 को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान उनके खिलाफ कुछ आरोप लगाए हैं और अपमानजनक टिप्पणी की है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय में अवर सचिव काजी मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को पारा को भेजे पत्र में कहा कि इसके अनुसार मामला स्पीकर के समक्ष रखा गया जो मामले में आगे बढ़ने से पहले पारा से टिप्पणी लेना चाहते हैं । पत्र में पारा से कहा गया है कि वे सात दिनों के भीतर मामले में अपना जवाब दें ताकि इसे स्पीकर के समक्ष रखा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top