– केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने प्रदान किया पुरस्कार
भोपाल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित शुजालपुर कैंप की पटलावदा दुग्ध समिति के डेयरी किसान देवेन्द्र परमार को ‘गोपाल रत्न’ राष्ट्रीय पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर कृषक देवेन्द्र परमार को मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने बताया कि पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के किसान देवेंद्र परमार का केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए चयन हुआ है। उन्हें बेस्ट डेरी फार्मर वर्ग में देसी पशु नस्ल सुधार के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
गौरतलब है कि कृषक देवेंद्र परमार शाजापुर जिले के पटलावदा के दुग्ध उद्यमी किसान हैं, जो भोपाल दुग्ध संघ के अंतर्गत शुजालपुर दुग्ध उत्पादन समिति के सदस्य हैं। वे बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं का पालन करते है और देसी गायों की नस्ल सुधार में उल्लेखनीय कार्य किया है। वे देव डेयरी के नाम से पैकेज्ड दूध बेचते हैं। उन्होंने अपने खेत में गोबर गैस संयंत्र भी लगा हुआ है, जिससे बड़ी मात्रा में गोबर गैस उत्पन्न करते हैं, साथ ही जैविक खाद बेचकर भी अच्छी आमदनी लेते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर