Uttar Pradesh

डीएम की अनूंठी पहलः गौवंश के लिए गुड़ बैंक का किया शुभारंभ

डीएम की अनूंठी पहलः गौवंश के लिए गुड़ बैंक का किया शुभारंभ

-गोशालाओं में गौवंश की पूजा कर सैकड़ों गायों को खिलाया गुड़ और चना-एडीएम फाइनेंस ने गायों के लिए गुड़ बैंक में किया दो क्विंटल गुड़ का दानहमीरपुर, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर के कान्हा गौशाला में मंगलवार को जिलाधिकारी ने अन्ना गौवंंशों के स्वास्थ्य लाभ के लिये नवाचारी पहल करते हुये गौशाला से गुड़ बैंक का शुभारम्भ किया। डीएम ने गौपूजन कर गायों को गुड़ व चना खिलाया।

सुमेरपुर के कान्हा गौशाला में मंगलवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने आकर गौशाला में संरक्षित गायों के खान पान की व्यवस्था देखी और अन्ना गौवंशाें के स्वास्थ्य लाभ के लिये नवाचारी पहल करते हुये गौशाला से गुड़ बैंक का श्रीगणेश भी किया। जिलाधिकारी ने गौपूजन करके गायों को गुड़ व चना भी खिलाया। जिला अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक गुड़ एकत्र करना है और सभी गौशालाओं में संरक्षित गौवंश को शत प्रतिशत कवर करना है। इसके लिये उन्होंने कहा सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व आम जनता अधिक से अधिक इस पहल में जुड़कर गुड़ का दान करें। गुड़ बैंक के अन्तर्गत लोग किसी भी गौशाला में गुड़ दान कर सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा गुड़ बैंक के माध्यम से एकत्र गुड़ को जनपद की सभी गौशालाओं में भेजा जायेगा। गुड़ के खाने से गायों को ठंड के समय में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा चारागाहों का विकास करके वहाँ संरक्षित गायों के लिये हरे चारे की भी व्यवस्था की जाये। गुड़ बैंक में जिलाधिकारी की प्रेरणा से अब तक 2 क्विंटल से अधिक गुड़ इकट्ठा किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक गुड़ इकट्ठा कर सभी गौशालाओं में संरक्षित शत प्रतिशत गायों को कवर करना है। इस मौके अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, न्यायिक अपर जिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव, अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top