—पूरी धनराशि वापस कराने में कामयाब हुई कानपुर साइबर थाने की पुलिस
कानपुर,26 नवंबर (Udaipur Kiran) । पांच दिन पूर्व व्यापारी से हुई दस लाख से अधिक की साइबर ठगी मामले में कानपुर साइबर थाने की पुलिस टीम की सक्रियता के चलते मंगलवार को पूरी धनराशि वापस कराने में कामयाब हो गई। यह जानकारी मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम मो. मोहसिन खान ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के तिलक नगर निवासी पूजा माथुर पत्नी माधव माथुर ने 20 नवम्बर को साइबर थाना कानपुर में तहरीर देकर बताया कि साइबर ठगों ने उनकी फर्म के चालू खाते की नेटबैंकिंग से छेड़छाड़ कर फर्म के चालू खाते से कुल 10 लाख 95 हजार 888 रूपए उड़ा दिये। इस संबंध में साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान प्रकाश में आया कि साइबर ठगों द्वारा ठगी की सम्पूर्ण धनराशि से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आनलाइन शापिंग कर ली गयी।
जिसके बाद साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आनलाइन शापिंग के मर्चेंटस् को जरिए ईमेल पत्राचार किया गया तथा साइबर क्राइम कानपुर नगर के उच्चाधिकारियों द्वारा मर्चेंट के जरिए ईमेल पत्राचार किया गया तथा साइबर क्राइम कानपुर के अधिकारियों ने मर्चेंट्स कम्पनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू स्थित मुख्यालय के नोडल अधिकारियों से वार्ता करके समन्वय कर बताया कि यह ऑनलाइन शॉपिंग साइबर ठगों द्वारा की गई है, इसको तत्काल रोकते हुए उक्त धनराशि पीड़ित के खाते वापस की जाए। जिसके बाद मंगलवार को पीड़ित के खाते में उसकी पूरी धनराशि वापस आ गई। इससे खुश होकर पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल