CRIME

चित्रकूट पुलिस ने चर्चित मुस्कान हत्याकाण्ड का किया खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार व चार फरार

चित्रकूट पुलिस ने चर्चित मुस्कान हत्याकाण्ड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

– सात साल के चश्मदीद बच्चे की मदद से ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा

चित्रकूट, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यालय में गल्ला व्यापारी के घर डकैती के बाद नाबालिग बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। सात साल के चश्मदीद बच्चे की मदद से पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने पकडे गए दो आरोपियों के पास से लूट के 21 हजार की नगदी और ज्वेलरी बरामद किया ।

बीते 15 नवम्बर को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक को शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 5 टीमें लगाई गई थी। जिसमें मंगलवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हत्या नटों द्वारा की गई है। पुलिस ने घर के आसपास रह रहे नट परिवार से पूछताछ की जहां 7 वर्षीय बच्चे शाहिद उर्फ अब्बे के अनुसार पांच लोगों के नाम सामने आया जिसमें गुड्डू, छुटकू, इरफान, शरीफ व रहीस लूट के इरादे से घर में घुसे 6 बदमाशों ने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने इनमें से दो लोगों को मंगलवार की सुबह राजापुर कोतवाली अंतर्गत महुआ गांव के शिवरहा तालाब से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जबकि मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

बता दें कि बीते 15 नवंबर को राजापुर रोड़ बनवारीपुर मोड़ के पास गल्ला व्यापारी शिवनरेश केसरवानी की 13 वर्षीय पुत्री मुस्कान की हत्या हुई थी।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस की सभी टीमों को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में दो सीओ और पुलिस की पाँच टीमें लगाई गई थी। इस कार्य में सबसे ज्यादा मेहनत अपर पुलिस अधीक्षक ने की इसके लिए एसपी ने उन्हें शाबाशी दी। प्रेस वार्ता के दौरान अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राजकमल, राजेश द्विवेदी, कोतवाली कर्वी प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई राजीव कुमार सिंह, गौरव तिवारी, हर्षित मिश्रा, आरक्षी राहुल देव, नीतू द्विवेदी, पवन राजपूत, रूचि वर्मा, एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, नीतेश, रोहित सिंह, गोलू भार्गव मौजूद रहे। एसपी ने इस मामले का खुलासा करने में लगाई गईं पुलिस की सभी टीमों को शाबाशी दी ।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top