Uttar Pradesh

वाराणसी में संवैधानिक मूल्यों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी काे छात्रों ने उत्साह से देखी

संवैधानिक मूल्यों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी

—बच्चों ने दी संविधान आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा,विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार के साथ ही मौलिक कर्तव्यों को बताया गया

वाराणसी,26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय संविधान का हीरक जयंती वर्ष प्रारम्भ होने के अवसर पर मंगलवार को चांदपुर स्थित सरदार पटेल आदर्श इंटर में संवैधानिक मूल्यों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में 32 अलग-अलग पोस्टर के माध्यम से भारतीय संविधान की विशेषताओं और संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका को समझाने की कोशिश की गयी।

छात्रों को संविधान की प्रमुख विशेषताओं से परिचित कराने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने पहल की। संस्था ने नवीं से बारहवीं तक के विद्यालयों में विद्यार्थियों को संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य से परिचित कराने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम में वाराणसी और आसपास के जिलों के लगभग 140 माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले लगभग 1600 बच्चों को संस्था ने प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ इंदु पाण्डेय ने बताया कि यदि किशोरावस्था में ही संविधान से मूल तत्वों, अधिकारों के साथ साथ हम मौलिक कर्तव्यों से भी विद्यार्थियों को परिचित कराएं तो निश्चित रूप से वे एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकेंगे । हमारी कोशिश है कि इस प्रक्रिया में हम अधिकतम विद्यालयों तक पहुंचे और बच्चों को रुचिकर ढंग से संविधान की विशेषताओं से परिचित कराएं । प्रधानाचार्या मीना पटेल ने कहा कि रुचिकर तरीके से बच्चों को संवैधानिक मूल्यों से परिचित कराने का संस्था का प्रयास सराहनीय है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top