Uttrakhand

हरिद्वार तहसील धमके डीएम, अनुपस्थित पेशकार का रोका वेतन

तहसील हरिद्वार का निरीक्षण करते डीएम

हरिद्वार, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को हरिद्वार तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले पेशकार का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाए।

उन्होंने तहसील न्यायलय निरक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मिसलबन्द रजिस्टर में सभी वाद दर्ज होने चाहिए। अधिक समय से लंबित वादो की सुनवाई जल्दी–जल्दी की जाए तथा न्यायिके पत्रावलियों में किसी भी प्रकार की काट–छांट न हो साथ ही न्यायलय के बाहर केस लिस्ट अवश्य चस्पा हो।

जिलाधिकारी ने अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बस्तों पर परगने के अनुसार कलर कॉडिंग की जाए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, रजिस्ट्रार कानूनगो रमेश प्रसाद, राजेश मारवा, नायब नाज़िर रविन्द्र सक्सेना, मुख्य वेयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top