HEADLINES

आरबीआई गवर्नर को अस्पताल से मिली छुट्टी, अस्पताल ने कहा-ठीक है उनकी हालत 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एसिडिटी संबंधी शिकायतों के बाद सोमवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए शक्तिकांत दास का स्वास्थ्य अब ठीक है।

आरबीआई के प्रवक्ता ने मंगलवार को मीडिया को दी जानकारी में बताया कि शक्तिकांत दास की हालत ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अपोलो अस्पताल, चेन्नई ने दिन में पहले जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा था, ‘आरबीआई गवर्नर को सोमवार रात एसिडिटी संबंधी समस्या हुई और उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ बुलेटिन में कहा गया था कि चिंता की कोई बात नहीं है।

उल्‍लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय के राजस्व और आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास ने 12 दिसंबर, 2018 को तीन साल के लिए आरबीआई के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। इसके बाद उन्हें 2021 में तीन साल के लिए और विस्तार दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top