सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । अवैध तरीके से नदियों से बालू व पत्थर खनन का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। सोमवार तड़के भक्ति नगर थाने की पुलिस ने बॉस्को मोड़ इलाके से एक पिकअप समेत उसके चालक को गिरफ्तार किया। आरोपित का नाम विजय राय है।
मिली जानकारी के अनुसार, वह बालू व वाहन का वैध कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को आरोपित को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद आरोपत को न्ययाधीश ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि नदियों की संपदा गैरकानूनी रूप से लूटी जा रही है। जिसके कारण दिन प्रतिदिन विभिन्न नदियां अपना अस्तित्व खोते जा रही है। गैर कानूनी रूप से चल रहे नदियों से बालू-पत्थर के खनन के कारण राज्य सरकार को रॉयल्टी में भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासन से गैर कानूनी रूप से नदियों से खनन पर लगाम लगाने की निर्देश दिया गया था।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार