Bihar

सर्वोदयी नेता  खादी पुरुष त्रिपुरारी शरण की मनी जयन्ती

जयंती मनाते आश्रमवासी

नवादा,26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में कौआकोल के सोखोदेवरा अवस्थित जेपी आश्रम में मंगलवार को जेपी आंदोलनकारी व प्रखर सर्वोदयी नेता खादी पुरुष त्रिपुरारी शरण की 98 वीं जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की चर्चा की गई। जयंती को लेकर जेपी आश्रम परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। जयंती समारोह में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया। जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम निर्माण मंडल एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मियों ने कहा कि त्रिपुरारी बाबू ग्राम निर्माण मंडल के मार्गदर्शक रहने के साथ साथ एक अच्छे समाजसेवी,बेहतर इंसान और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। बिहार में खादी के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा।

सामरोह में मौजूद वक्ताओं ने त्रिपुरारी शरण जी के अनुकरणीय प्रसंगों को याद कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की एवं उन्हें राज्य के एक महान विभूति बताया। वक्ताओं ने कहा कि खादी एवं कृषि के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर केवीके के वैज्ञानिक ग्राम निर्माण मण्डल के डॉ भारत भूषण शर्मा,दिनेश मण्डल,धीरेंद्र कुमार मन्नू,केवीके के पिंटू पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top