
सोनीपत, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिसाना
स्थित केवीजी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे 28 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन
नितिन कुमार का शव कंपनी द्वारा बनाए गए एक कमरे में फंदे से लटका मिला। उत्तर प्रदेश
के बड़ौत जिले के मुकुंदपुर राठौर का निवासी नितिन बीते तीन साल से इस कंपनी में सेवारत
था।
मंगलवार
दोपहर बाद सहकर्मियों ने जब उसे आवाज लगाई और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब
दरवाजे के छेद से झांकने पर नितिन फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। सहकर्मियों ने दरवाजा
तोड़कर उसे नीचे उतारा और खरखौदा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे
मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा
रही है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना
