पूर्वी चंपारण,26 नवंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को प्रथम चरण में हुए पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। रक्सौल प्रखंड के कुल 10 पैक्स के लिए चुनाव होना था, जिसमें दो पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो जाने के बाद मंगलवार को अध्यक्ष तथा कार्य समिति सदस्य पद के लिए 8 पैक्स में मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी।
अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के साथ-साथ जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सामाचार लिखे जाने तक रक्सौल के अलग-अलग पैक्स में 56 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था, कुछ जगहो पर देर शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी थी। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया को मॉनिटर करने के लिए प्रखंड कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया था।
मतदाताओं ने उत्साह के साथ पैक्स चुनाव में मतदान किया है।पुलिस पदाधिकारियों, मतदान कर्मियों और दंडाधिकारियों के सहयोग से मतदान की पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद बैलेट पेपर की गिनती का काम बुधवार की सुबह 8 बजे से रक्सौल इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा।इसको लेकर भी सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार