Haryana

एनसीआर क्षेत्र में हरियाणा के स्कूलाें काे खाेलने के आदेश

चंडीगढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक्यूआई के कारण बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को जारी किए गए निर्देश में कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार

के बाद अब बुधवार से दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के सभी जिलों के स्कूलाें में पहले की तरह सामान्य कक्षाएं शुरू कर जाएं। इससे पहले सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट के चलते पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करके ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए थे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि अब वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार हो रहा है। जिसके चलते सामान्य तरीके से कक्षाएं शुरू की जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top