Uttrakhand

मुंबई आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वक्ता बोले- हिंसा और आतंकवाद का पोषक है पाकिस्तान 

26 /11 के शहीदों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) – एसएमजेएन पीजी कॉलेज, हरिद्वार में आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद सुरक्षा बलों और आम नागरिकों की वीरता और बलिदान को याद किया गया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मुंबई हमला पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का एक घृणित उदाहरण है। इस घटना ने हमारे देश को गहरे जख्म दिए हैं, लेकिन इससे भारतीय युवाओं का साहस और संकल्प कभी कमजोर नहीं हो सकता। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतें बंद नहीं करेगा, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य संबंध संभव नहीं हैं। उन्होंने भारत सरकार की आतंकवाद विरोधी नीति की सराहना करते हुए बालाकोट स्ट्राइक जैसे कठोर कदमों का भी जिक्र किया।कॉलेज के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि जहां भारत विधि और संविधान के आधार पर संचालित होता है, वहीं पाकिस्तान हिंसा और आतंकवाद का पोषक बना हुआ है। उन्होंने इस मौके पर शहीद हेमंत करकरे और तुकाराम ओंबले जैसे वीर योद्धाओं को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को देश की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर बताया।समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. जेसी आर्य और राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय थपलियाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से जुड़े अपराधियों तहव्वुर राणा और डेविड हेडली को भारत लाकर सख्त सजा दी जानी चाहिए।इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया और देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए सभी वीरों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top