Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने मनाया संविधान दिवस

संविधान दिवस

जगदलपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यालय के सिंचाई कॉलोनी, बोधघाट में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आज संविधान दिवस मनाया। इस दाैरान बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और 1950 में संविधान सभा में बस्तर के सदस्य रहे राम प्रसाद पोटाई के योगदान को याद किया।

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाजजिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने संविधान की महत्ता और आदिवासी अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं द्वारा आदिवासी एकता, जागरूकता और संविधान के प्रति सम्मान पर बल दिया गया। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने कहा कि संविधान लागू होने के 80 वर्ष के बाद भी आज बस्तर के आदिवासी समुदाय को अपने अधिकार प्राप्त नहीं है। विकास की मुख्य धारा और जल जंगल जमीन जैसे अधिकारों से आज भी आदिवासी समाज दूर है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top