Uttrakhand

संभल की घटना के बाद हल्द्वानी में हाईअलर्ट

 (Udaipur Kiran) ।

हल्द्वानी, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा और तीन लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे क्षेत्र में पुलिस का गश्त जारी है और खुफिया नेटवर्क को भी सक्रिय कर दिया गया है। हल्द्वानी में रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।संभल की घटना के मद्देनजर हल्द्वानी पुलिस ने संभावित अशांति रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने के लिए जागरूक रहने को कहा है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top