Haryana

गुरुग्राम में  सिटी बस सेवा व फर्रूखनगर से हेलीमंडी रूट पर शुरू होगी मिनी बस सेवा

फोटो नंबर-06: गुरुग्राम के खंड फर्रूखनगर में लोगों की समस्याएं सुनते अधिकारी।

-फर्रूखनगर में बिजली व हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

-मंत्री राव नरबीर सिंह के आदेश पर सुनी गई समस्याएं

गुरुग्राम, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह कैबिनेट मंत्री के फर्रूखनगर में धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों ने बिजली विभाग और हरियाणा रोडवेज विभाग से संबंधित समस्याएं रखीं। इस समस्याओं समाधान के लिए मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए थे। मंगलवार को यह समाधान शिविर लगाया गया।

लोगों ने गुरुग्राम से फर्रूखनगर तक सिटी बस सेवा बहाल करने के लिए, फर्रूखनगर से वाया खेड़ा-खुर्रमपुर, मुशेदपुर, बिरेहड़ा मोड़, महचाना होते हुए बस सेवा शुरू करने के लिए अपनी बात रखी। जिस पर हरियाणा रोडवेज के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने एक सप्ताह में सिटी बस सेवा और फर्रूखनगर से हेलीमंडी रूट पर मिनी बस सेवा शुरू करने के का आश्वासन दिया। भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र यादव ने बताया कि मंत्री के आदेश पर बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर श्यामबीर सैनी, एसडीओ अवनीत कुमार, हरियाणा रोडवेज डिपो के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के साथ सतपाल यादव मुख्य सलाहकार राव मंत्री नरबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र यादव ने लोगों की समस्या सुनींं। समाधान शिविर में बिजली विभाग से सम्बंधित 25 शिकायत आई। ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर समाधान कर दिया जाएगा। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए सोलर बिजली योजना चलाई हुई है। हर गरीब परिवार को सरकार सोलर पैनल के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराना चाहती है। इसमें केवल 20 हजार रुपए परिवार को देने पड़ेंगे। बाकी के सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। लोगों को बिजली बिल से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top