Haryana

गुरुग्राम: पर्यावरण संरक्षण के लिए निमंत्रण कार्ड की बजाय मोबाइल से संदेश भेजें: राव नरबीर सिंह 

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते मंत्री राव नरबीर सिंह।
फोटो नंबर-03: गुरुग्राम विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते मंत्री राव नरबीर सिंह।

-संविधान दिवस के उपलक्ष्य में गुरुग्राम विवि में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

गुरुग्राम, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में युवाओं को संविधान की शपथ दिलाई। साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने व पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने पॉलीथिन से पर्यावरण व हमारी आने वाली पीढिय़ों पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। कैबिनेट मंत्री संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने पर विवि में जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का डीसी अजय कुमार व वीसी डॉ. दिनेश कुमार ने मोमेंटो व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे किसी भी प्रकार के आयोजन में निमंत्रण कार्ड के बजाय मोबाइल से संदेश भेजें, ताकि कागज, समय व ईंधन की बचत कर पेड़ों को भी सुरक्षित रखा जा सके। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है। नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवम्बर 2015 को घोषणा की कि भारत सरकार हर वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाएगी। इसका पालन राष्ट्र का मार्गदर्शन करने वाले लोकतांत्रिक सिद्धांतों की याद दिलाता है।

संविधान दिवस थीम पर हुई कई गतिविधियां

कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय व जिला के स्कूलों में संविधान दिवस की थीम पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें रिट पिटीशन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कानून विषय के छात्र अजय शर्मा व आशीष, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लीना व दीक्षा को प्रथम व द्वितीय, जिला स्तरीय क्विज कॉम्पिटीशन में राजकीय विद्यालय भोंडसी के छात्र भारत, आयुषी व आरव को मुख्यातिथि ने पुरुस्कृत भी किया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर संविधान विषय पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top