कोलकाता, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को बीएसएफ ने अपने एक बयान में बताया है कि आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात 145वीं बटालियन के जवानों ने एक बांग्लादेशी यात्री को 36.56 लाख रुपये मूल्य के 473 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया, जिसे उसने अपने शरीर में छुपा रखा था। वहीं, 118वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी बोलताला से तस्करी के प्रयास के दौरान आठ एयर राइफल, एक एयर पिस्तौल और नौ पैकेट एयर पैलेट्स जब्त किए।
बीएसएफ ने बताया है कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे नियमित जांच के दौरान एक बांग्लादेशी यात्री की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। तलाशी के दौरान यात्री के शरीर में छुपाए गए चार सोने के बिस्कुट मिले, जिन्हें उसने अपने मलाशय में छुपा रखा था। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वह पेशे से किसान है और ज्यादा कमाई के लालच में तस्करी कर रहा था। उसने बताया कि ढाका के तांती बाजार में उसने यह सोना अपने शरीर में छुपाया और कोलकाता के बड़ा बाजार में किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपने की योजना थी। इसके बदले उसे 40 हजार रुपये मिलने थे, लेकिन बीएसएफ ने उसे पहले ही पकड़ लिया।
इसी दिन, बोलताला सीमा चौकी पर गश्त के दौरान जवानों ने भारत से बांग्लादेश तस्करी की कोशिश कर रहे तस्करों से आठ एयर राइफल, एक एयर पिस्तौल, एक एयर गन बैरल और नौ पैकेट एयर पैलेट्स जब्त किए।
गिरफ्तार बांग्लादेशी यात्री और जब्त सोना सीमा शुल्क विभाग, पेट्रापोल को सौंप दिया गया है। वहीं, जब्त हथियार और अन्य सामग्री को हिंगलगंज पुलिस स्टेशन को भेजा गया।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने जवानों की सतर्कता की सराहना की और सीमा पर तस्करी को रोकने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि अगर वे तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी रखते हैं, तो बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर जानकारी दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर