बेतिया, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण बेतिया के तत्वाधान में धूमधाम से संविधान दिवस मनाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष आनंद नंदन सिंह के कुशल नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया में व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी, एवं अधिवक्तागण के साथ संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया।
प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने सुबह में प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सचिव द्वारा हुआ उपस्थित सभी बच्चे एवं बच्चियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया एवं उनको संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला जज ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में सभी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वही 26 नवंबर से 2 दिसंबरके बीच संविधान दिवस सप्ताह अभी मनाया जाएगा,जिसमें आम लोगों को नालसा एवं बालसा से संबंधित चुनाव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा विभिन्न विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। न्यायालय परिसर में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अमित कुमार दीक्षित ने प्रस्तावना का पाठ कराया।
मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी गण अधिवक्ता गण एवं कर्मचारियों की उपस्थित रहे। तथा विपिन उत्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत परवीन, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार ,सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राएं तथा जिला समन्वयक विधिक साक्षरता क्लब राकेश डिक्रूजउपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक