कोलकाता, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । संविधान दिवस के 75वें वर्ष पर नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) पश्चिम बंगाल शाखा, दक्षिण और उत्तर कोलकाता नेहरू युवा केंद्र और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को दक्षिण कोलकाता में एक विशाल पदयात्रा आयोजित की गई। इस पदयात्रा में कोलकाता के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भी भाग लिया।
पदयात्रा की शुरुआत एसएसबी कार्यालय, कोलकाता से हुई और यह वीआईपी बाजार होते हुए रूबी मोड़ पर समाप्त हुई। यह यात्रा 107 नंबर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। इस आयोजन का उद्देश्य संविधान दिवस के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाना था। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर संविधान की शपथ ली।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक अनुप कुमार साहा उपस्थित रहे। इसके अलावा एनवाईकेएस के राज्य निदेशक अशोक साहा, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार और एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार राम भी उपस्थित थे। कार्यक्रम ने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता को प्रेरित करने का कार्य किया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर