धमतरी, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल धमतरी में पेट दर्द का उपचार कराने जिला अस्पताल लाया गया बंदी जेल के सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया है। जिससे जेलर ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार जनार्दन भोई पिता पारमेश्वर उम्र 58 वर्ष जिला जेल धमतरी में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ था। 24 नवम्बर को जेल प्रहरी की ड्यूटी बंदियों के स्वास्थ्य चेकअप में लगी थी। वहीं विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद पिता गणेश निषाद उम्र 37 वर्ष ग्राम चंदली बालपुर थाना चंदनपुर जिला सक्ती छग निवासी कुरूद थाना में दर्ज अपराध की धारा 331-1, 35 1 बीएनएस के तहत 15 सितंबर 2024 से जेएमएफसी न्यायालय कुरूद के आदेश से जिला जेल में था। विचाराधीन बंदी को पेट में तकलीफ थी। 24 नवम्बर रविवार को बंदी के पेट की तकलीफ काफी बढ़ गई थी। बीते रविवार को जिला जेल का जेलर एनके डहरिया अवकाश पर था। बंदियों के स्वास्थ्य चेकअप कराने की ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी जनार्दन भोई को रविवार को 12 बजे विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद सीने व पेट में दर्द होना बताया। जेल प्रहरी ने संजीवनी 108 की मदद से उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया। यहां कुछ देर रूकने के बाद बंदी ने प्रहरी से शौचालय जाने की बात कही। दोपहर तीन बजे बंदी को हथकड़ी लगे हालत में उसकी निजता-प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए शौचालय के भीतर भेज प्रहरी बाहर खड़ा था। शौचालय के आसपास लोगों की भीड़ थी, जिसका फायदा उठा विचाराधीन बंदी ने हथकड़ी को शौचालय में छोड़कर बाहर खड़े जेल प्रहरी को चकमा दे अभिरक्षा से फरार हो गया। घटना के बाद फरार बंदी की जिला अस्पताल व बस स्टैण्ड तथा आसपास तलाश की गई। उसके नहीं मिलने पर जेल प्रहरी जनार्दन भोई ने सिटी कोतवाली पहुंचकर विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित पंचराम उर्फ पंचू निषाद के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई जेलर
जिला जेल जेलर एनके डहरिया ने बताया कि विचाराधीन बंदी को पेट की तकलीफ के चलते जेल प्रहरी उपचार कराने रविवार को जिला अस्पताल ले गया था। शौचालय जाने की बात कहकर वह प्रहरी को चकमा देकर भाग गया। कोतवाली थाना में घटना की एफआईआर कराई गई है। वहीं जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन को जानकारी दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा