Bihar

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प 11 लोग घायल

किशनगंज,26नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र के अनारकली वार्ड नंबर 6 में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हुए इस हमले में दोनों पक्षों के कुल 11 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक 52 डेसिमल जमीन का विवाद बताया जा रहा है। मंगलवार को घायल मो. साजिद ने बताया कि जमीन का फैसला पंचायत में हो चुका था और पंचनामा के आधार पर रजिस्ट्री भी कराई गई थी। बावजूद इसके करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनके पक्ष के 9 लोग घायल हो गए। एक पक्ष से घायल साजिद ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की मंशा से बार-बार हमला कर रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी रब्बानी ने बताया कि दूसरे पक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमर, इजहार, वकार और शहीद समेत कई लोगों ने हमला किया और जमीन हड़पने की कोशिश की। विवाद का समाधान पंचायत में हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद मामला सुलझ नहीं सका। कोचाधामन थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top