Uttrakhand

उत्तराखंड में आपदा बचाव के लिए 139 करोड़ राशि मंजूर

 (Udaipur Kiran) ।

देहरादून, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय समिति ने उत्तराखंड राज्य के लिए 139 करोड़ रुपये की आपदा न्यूनीकरण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं की मंजूरी दी है। यह राशि राज्य में भूस्खलन जोखिम न्यूनीकरण और आपदा प्रबंधन के उपायों को सुदृढ़ करने के लिए उपयोग की जाएगी।केन्द्र सरकार के आपदा प्रतिरोधी भारत के विजन को साकार करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय का यह कदम महत्वपूर्ण है। इस परियोजना के तहत उत्तराखंड को भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए विशेष रूप से सहायता दी जा रही है।केंद्र सरकार से मंजूरी की गई राशि का उपयोग राज्य में आपदा प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने, बचाव कार्यों को सक्षम बनाने और नागरिकों को सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण देने में किया जाएगा। इससे राज्य के नागरिकों को प्राकृतिक आपदाओं के दौरान होने वाली क्षति से बचाने में मदद मिलेगी और आपदा के समय राहत कार्यों की तत्परता भी बढ़ेगी। साथ ही आपदाओं से प्रभावित राज्य में जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम किया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top