Bihar

विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों और चालकों ने किया हड़ताल

बैठक करते सफाई कर्मचारी

भागलपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर भागलपुर नगर निगम के जोन 2 के सफाई कर्मी और चालक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि उनकी पिछली मांगें अभी तक पूरी नहीं की गई हैं। जिससे उनमें गहरा आक्रोश है। वहीं हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बाधित होने की आशंका है।

उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे का समाधान जल्द नहीं निकाला गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। वहीं सफाई कर्मियों ने चालक अजय देव आनंद के साथ जोनल प्रभारी राकेश भारती द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस घटना ने कर्मचारियों के गुस्से को और भड़काया है। चालक अजय देव आनंद ने बताया कि जोनल प्रभारी राकेश भारती मुझे सफाई कर्मियों का नेता बताते हुए गाली गलौज करने लगा। अगर इस घटना पर नगर निगम प्रशासन को एक्शन नहीं लेगी तो हम लोग हड़ताल पर ही रहेंगे।

सफाई कर्मियों के नेता गौरव कुमार ने नगर निगम विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों ने उन्हें इनकी मांगों का समर्थन न करने के लिए खरीदने की कोशिश की है। गौरव ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top