– संविधान को अक्षुण्ण रखने की दिलाई शपथ
मीरजापुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । विंध्याचल मंडल, मीरजापुर के आयुक्त कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने आयुक्त सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने और उसकी गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
यह कार्यक्रम मीरजापुर मंडल में संविधान दिवस के प्रति जागरूकता बढ़ाने और संविधान की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का संजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व और उसकी मूल भावना के प्रति निष्ठा रखने पर बल दिया।
मंडलायुक्त ने कहा कि संविधान हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। इसे अक्षुण्ण बनाए रखना और इसके प्रति निष्ठावान रहना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से संविधान के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की। डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने संविधान दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन न केवल हमारे अधिकारों को समझने का अवसर है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा