Chhattisgarh

स्थानीय निकाय चुनाव तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने बिलासपुर में ली समीक्षा बैठक

बिलासपुर , 26 नवंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में संभाग के कलेक्टर- एसपी और अन्य अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की दृष्टि से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए।

बैठक में स्थानीय निकायों के निर्वाचन की तैयारी को लेकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक मे मुख्य रूप से चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति, और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की गई । चुनाव के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं नगरीय निकाय चुनावी प्रक्रिया के दौरान होने वाली चुनौतियों और संभावित समस्याओं पर भी चर्चा की गई। पुलिस और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने, और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए।

निर्वाचन आयुक्त सिंह ने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं, कर्मचारियों की तैनाती, और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता की भी समीक्षा की ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय और सहयोग बना रहे ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके। बैठक में संभागायुक्त महादेव कावरे, निर्वाचन आयोग में पुलिस के नोडल अधिकारी ओपी पाल, निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, कलेक्टर अवनीश शरण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi

Most Popular

To Top