Bihar

नशा मुक्ति दिवस को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

रैली में शामिल स्काउट और गाइड

भागलपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन भागलपुर एवं भारत स्काउट गाइड भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सेंडिस कंपाउंड भागलपुर से नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नशा जागरूकता रैली सैंडिस कंपाउंड भागलपुर से निकलकर तिलकामांझी चौक होते हुए पुनः सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा जागरूकता से संबंधित बैनर तख्ती एवं बहुत सारे रंगीन झंडे के साथ नारा भी लगाया गया।

जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के 150 स्काउट और गाइड, रोवर, रेंजर एवं संस्था के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय की गाइड कैप्टन प्रेरणा भारती, मारवाड़ी पाठशाला इंटर स्कूल के स्काउट शिक्षक आशिक अनुपम, रोवर शिवम कुमार, उदय भारती, रेंजर विद्या कुमारी, सिमरन, श्वेता कुमारी, सोनाली भारती, रौशन खातून के साथ-साथ क्राइस्टचर्च बालिका उच्च विद्यालय, सरयू देवी मोहनलाल बालिका इंटर विद्यालय मीरजानहाट, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट और गाइड ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top