नाहन, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के संगड़ाह के शिवपुर गांव से करीब तीन सप्ताह पहले लापता हुई 67 वर्षीय महिला सुरतो देवी का शव मंगलवार को गांव के पास स्थित खाई से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।
सुरतो देवी अपने गोद लिए बेटे नरेश कुमार के साथ रहती थीं। 14 नवंबर को वह अचानक लापता हो गई थीं जिसके बाद परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से ड्रोन अथवा सेना की मदद से तलाश की मांग भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला की तलाश में देरी और प्रशासनिक सहायता न मिलने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच हो और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, शव बरामद होने के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर