केशकाल , 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा इन दिनों बदहाल केशकाल घाट को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। विगत 9 नवम्बर से घाटी में सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू हुआ था। इस नवीनीकरण के दौरान घाट के कुछ मोड़ों में सीमेंटे कांक्रीटीकरण एवं शेष भाग में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने 9 नवम्बर को आदेश जारी करते हुए 25 नवम्बर तक घाट में यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए परिवर्तित मार्गों के सम्बंध में जानकारी साझा किया था। चूंकि केवल 15 दिनों में नवीनीकरण का कार्य पूरा होना संभव नहीं है, ऐसे में एसडीएम ने पुनः 25 नवंबर की देर शाम काे आदेश जारी करते हुए मार्ग परिवर्तन की समयावधि को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। आदेशानुसार आगामी 10 दिसंबर तक यात्री बसें और मालवाहक वाहन पूर्व की तरह ही परिर्वतित मार्ग से आवागमन करेंगे। केवल छोटी कारों को ही केशकाल घाटी के रास्ते आवागमन करने की अनुमति होगी।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे