Uttar Pradesh

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मिलेंगे एंटी रैबीज इंजेक्शन : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

एंटी रैबीज इंजेक्शन

मुरादाबाद, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कुत्ते के काट लेने से पीड़ित हुए लोगों को एंटी रैबीज का टीका लगवाने के लिए अब जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। घर के पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि उप्र शासन की विशेष प्राथमिकता के दृष्टिगत अब जनपद के सभी 55 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रैबीज टीके पहुंचा दिए गए हैं।

उन्हाेंने बताया कि जनपद के शहरी क्षेत्र के 26 और ग्रामीण क्षेत्र के 29 पीएचसी पर कुत्ते के जख्म से पीड़ित लोगों को एंटी रैबीज टीके लग जाएंगे। आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव और डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट अजीजुर्रहीम ने बताया कि पीड़ितों को एंटी रैबीज टीका लगवाने के लिए अभी तक जिला अस्पताल और सीएचसी पहुंचना जरूरी था। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी उपलब्ध रहेगा। पीएचसी में स्टाक में इंजेक्शन खत्म होते ही तुरंत जिला अस्पताल से पूर्ति कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top