—वाराणसी शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी’दादा’ के निधन पर कांग्रेस के नेताओं ने शोक जताया
वाराणसी,26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के दिग्गज भाजपा नेता और शहर दक्षिणी के सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ के निधन पर कांग्रेस ने शोक जताया है। पार्टी के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मंगलवार को ‘दादा’के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आज काशी ने लोकतंत्र के सच्चे सेनानी को खो दिया। दादा के निधन से हम काशीवासी मर्माहत है। मै पूरे कांग्रेस परिवार के तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा विश्वनाथ से कामना है कि दादा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
बताते चले पिछले दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी शहर दक्षिणी के पार्टी प्रत्याशी रहे कामेश्वर दीक्षित को अस्पताल भेज फोन से दादा के पुत्र से उनका हालचाल लिया था। इसके बाद विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भी दादा को देखने अस्पताल पहुंचे थे। यादव ने दादा के स्वस्थ होने की कामना की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी