Jharkhand

दो बाइक के बीच टक्कर, एक की मौत

जख्मी युवक

पलामू, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के शाहद औऱ बेदानी के बीच विशुनपुरा गांव में दो बाइक के बीच सोमवार रात जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और सास गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी चोट आई है। सभी का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया गया है।

मृतक की पहचान वीरेंद्र राम (35 ), पिता केदार राम दीपउवा पाटन के रूप में हुई है, जबकि जख्मी में उसकी पत्नी किरण देवी औऱ सास प्रतिमा देवी के अलावा उपेंद्र रजक एवं उदय रजक शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम अपनी पत्नी और सास को लेकर डालटनगंज से जगतपुरवा मोड़ की तरफ से जा रहे थे। इसी क्रम में बेदनी मोड़ की ओर से उपेंद्र रजक दूसरी मोटरसाइकिल से आ रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उपेंद्र रजक ने रॉन्ग साइड जाकर वीरेंद्र राम की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने सभी को वहां से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया।

मंगलवार सुबह वीरेंद्र राम की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि अन्य घायलों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top