कानपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र में पतारा गांव के समीप मंगलवार भोर में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि घाटमपुर क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी परमेश 30 वर्ष पुत्र सोहनलाल सोमवार की रात गांव के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में गया था। जहां से मंगलवार भोर में घर जाने के लिए पैदल गेस्ट हाउस से निकला। रास्ते मे उसकी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही आस—पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उधर खबर मिलते ही उसके परिजन भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार से तहरीर लिया और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल