चंडीगढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ के मध्य मार्ग पर सेक्टर-26 थाना क्षेत्र में आज तड़के नाइट क्लबों के बाहर हुए शक्तिशाली धमाके से दहशत फैल गई। पास में ही सब्जी मंडी है। धमाके से क्लबों के बाहर लगे शीशे टूट गए। जानी नुकसान की सूचना नहीं है। चंडीगढ़ पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। घटना के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
यह पॉश इलाका है। कई केंद्रीय संस्थान घटनास्थल के नजदीक हैं। पुलिस लाइन और थाना भी पास है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि दो बाइक सवार नकाबपोशों ने क्लबों पर देसी बम फेंके। इससे शीशे टूट गए। क्लब के बाहर तैनात गार्डों में भगदड़ मच गई। आसपास के कई क्लबों में मौजूद लोग धमाकों की आवाज सुनकर बाहर आ गए।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिन क्लब के बाहर धमाके हुए उनमें से एक बालीवुड के मशहूर रैपर का है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी तीन दिसंबर को चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कालेज में आ रहे हैं। इसके चलते चंडीगढ़ हाई अलर्ट पर है।
क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह ने पुलिस को बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वह आया तो शीशा टूटा मिला। वहां नरेश नामक सिक्योरिटी गार्ड पहले से तैनात था।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा