Uttar Pradesh

उर्वरक कालाबाजारी पर सख्त कदम: समिति सचिव निलंबित

उर्वरक कालाबाजारी पर सख्त कदम: समिति सचिव निलंबित

– जिलाधिकारी की सख्ती, 25 बोरी डीएपी की गड़बड़ी पर तत्काल निलंबन

मीरजापुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी और ओवररेटिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। सोमवार को बी-पैक्स भरपुरा, विकास खंड पहाड़ी में 200 बोरी डीएपी और 250 बोरी यूरिया का प्रेषण किया गया था। लेकिन सुबह 10 बजे जब किसानों ने उर्वरक लेने के लिए सहकारी संघ गोदाम का रुख किया, तो पाया गया कि गोदाम में 25 बोरी डीएपी कम है।

जांच के बाद सहायक विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने भी इस गड़बड़ी की पुष्टि की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने समिति सचिव लोलारख नाथ मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, बी-पैक्स भरपुरा के समस्त कार्यों की जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) दिनेश कुमार शर्मा को सौंपी गई।

इसके अलावा, अपर जिला सहकारी अधिकारी रणेन्द्र नाथ द्विवेदी को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी सहकारी एवं निजी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर निगरानी के लिए राजस्व कर्मियों की तैनाती का आदेश दिया है, जबकि विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी और तहसील स्तर पर तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह कार्रवाई प्रशासन की सख्ती और किसानों के हितों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top