BUSINESS

गोयल ने क्रेडाई से अपने 14000 सदस्यों को औपचारिक रूप से पंजीकृत करने का आग्रह किया

कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर्स संघों का परिसंघ (क्रेडाई) से अपने 14 हजार सदस्यों को औपचारिक रूप से पंजीकृत करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा रियल एस्टेट के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि यह अर्थव्यवस्था और रोजगार में योगदान देता है।

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री ने राजधानी नई दिल्ली में क्रेडाई के 25वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र को अधिक औपचारिकरण की ओर बढ़ना चाहिए जो उद्योग को तेजी से विकसित करने में मदद करेगा। पीयूष गोयल ने उद्योग से श्रमिकों को औपचारिक रोजगार में लगाने, उन्हें बीमा (ईएसआईसी) और भविष्य निधि (ईपीएफओ) के सामाजिक सुरक्षा लाभ देने का भी आग्रह किया।

वाणिज्‍य मंत्री ने क्रेडाई से अपने 14 हजार सदस्यों के औपचारिकरण में तेजी लाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यदि क्रेडाई के लिए काम करने वाला हर व्यक्ति डिजिटल भुगतान के जरिए वेतन प्राप्त करेगा और यह सुनिश्चित किया जाता है कि ईकोसिस्टम में काम करने वाले कर्मचारी लोगों की जरूरतों को पूरा करने के राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा हैं, तो रोजगार सृजन में क्रेडाई के योगदान की पहचान और सम्मान होगा।

गोयल ने कहा कि यदि सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सेवानिवृत्ति के बाद के लाभ प्रदान किए जाते हैं, तो कर्मचारी उद्योग के लक्ष्यों के मुताबिक अपने काम की गुणवत्ता में वृद्धि करेंगे, जिससे बेहतर उत्पादकता और अधिक लाभ होगा। उन्‍होंने देश को एक पावरहाउस बनाने और विकसित भारत की यात्रा में क्रेडाई के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उद्योग ने न केवल ईंट और मोर्टार के साथ मिलकर राष्ट्र को भविष्य के लिए तैयार किया है, बल्कि राष्ट्र को अवसर और आकांक्षाएं प्रदान करने के लिए भी काम किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top